Bareilly Breaking : रविवार तड़के गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार एक अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे गिर गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप के जरिए रास्ता देख रहे थे और इसी दौरान वे बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों में मैनपुरी के बिछवां निवासी अमित सिंह (38), फर्रुखाबाद के एमादपुर हीरामन निवासी अजीत कुमार (35) और उनके चचेरे भाई नितिन (30) शामिल हैं। अमित गुरुग्राम में एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे, अजीत उसी एजेंसी में ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे, और नितिन ओला कैब चलाते थे। तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे।
हादसे की जानकारी सुबह खेतों की ओर जा रहे खल्लपुर गांव के कुछ लोगों को मिली, जिन्होंने पुल के नीचे कार पड़ी देखी और अंदर खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचित किया। इसके बाद फरीदपुर और दातागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के मोबाइल की मदद से उनके घरवालों को सूचित किया।
अधूरे पुल के कारण हुआ हादसा
यह पुल पिछले साल सितंबर में संपर्क मार्ग बह जाने के बाद से अधूरा पड़ा था। तब से इसके निर्माण पर केवल फाइलों में ही काम हो रहा था, और पुल की मरम्मत के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। पुल पर वाहनों को रोकने के लिए कोई सुरक्षा अवरोध नहीं लगाए गए थे। पहले दीवार बनाई गई थी, लेकिन वह अब टूट चुकी थी। हादसे के बाद अस्थायी रूप से ईंटों से दीवार बनाई गई, लेकिन वहां कोई चेतावनी संकेतक या सूचना नहीं थी।
यह भी पढ़ें : 27 करोड़ थोड़ा ज़्यादा, ऋषभ पंत को भारी कीमत में खरीदने के बाद क्यों पछता रहे LSG के मालिक
गूगल मैप की मदद से कर रहे थे सफर
युवकों ने पूरी तरह से गूगल मैप पर भरोसा करते हुए यात्रा की थी और उन्होंने किसी स्थानीय व्यक्ति से रास्ता पूछने की जरूरत नहीं समझी। पुल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, और जैसे ही पुल खत्म हुआ, उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने कार से गुरुग्राम की सिक्योरिटी एजेंसी का कार्ड और नितिन का मोबाइल बरामद किया। नितिन के मोबाइल में गूगल मैप खुला हुआ था, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वे गूगल मैप देखकर यात्रा कर रहे थे। नितिन के परिजनों ने भी हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों की पहचान की और बताया कि ये शव उनके साले अजीत कुमार, नितिन कुमार और अमित सिंह के हैं।