CM Yogi in Prayagraj and Mathura: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पांच घंटे के प्रवास पर संगमनगरी प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वे 227 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होना और महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेना शामिल है। सीएम नागवासुकि मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे और न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय को श्रद्धांजलि देने उनके आवास भी जाएंगे। दूसरी ओर, मथुरा के केशवधाम परिसर में अंतरराष्ट्रीय धर्मसंसद का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के संत-महंत धर्म और मंदिर निर्माण पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आधारित फिल्म का टीजर और गाना लॉन्च किया जाएगा।
महाकुंभ तैयारियों पर फोकस
CM Yogi का दौरा बुधवार सुबह शुरू होगा। सबसे पहले वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद वे न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री संगमनगरी में 227 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग द्वारा नागवासुकि मंदिर में कराए जा रहे निर्माण कार्य भी शामिल हैं।
इसके साथ ही, CM Yogi महाकुंभ 2025 की तैयारियों का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करने वाले हैं, जिसके मद्देनजर संगम क्षेत्र में तैयारियों को लेकर प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
मथुरा में धर्मसंसद, जन्मभूमि
उधर, मथुरा के केशवधाम परिसर में अंतरराष्ट्रीय धर्मसंसद का आयोजन होगा। इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संतों सहित दक्षिण भारत और विदेशों के संत-महंत शामिल होंगे। मंगलवार को संतों का मथुरा आगमन हुआ और आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हुईं। धर्मसंसद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और भव्य मंदिर निर्माण पर मुख्य चर्चा होगी।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि धर्मसंसद के दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आधारित फिल्म का टीजर और गाना लॉन्च किया जाएगा। धर्मसंसद में भव्य मंदिर निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति बनाने के लिए संतों के बीच विचार-विमर्श होगा।
बुधवार का दिन धार्मिक और विकास कार्यों की दृष्टि से अहम रहेगा। प्रयागराज में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण संगमनगरी के विकास को नई दिशा देगा। वहीं, मथुरा में धर्मसंसद का आयोजन धार्मिक आस्था को मजबूती प्रदान करेगा।