तुलसी के पास गलती से भी न लगाएं ये पौधे

तुलसी के पास गलती से भी न लगाएं ये पौधे

कांटेदार पौधे

तुलसी के पास काँटेदार पौधे, जैसे कैक्टस या गुलाब, नहीं लगाने चाहिए।

दूध वाले पौधे

रबर प्लांट या आक (मदार), भी नहीं लगाना चाहिए। इन पौधों को अशुद्ध माना जाता है

बांस का पौधा

बांस के पौधा को तुलसी  के पास लगाना शुभ नहीं है

पीपल का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास इसे लगाना अशुभ माना जाता है।

बोनसाई पौधे

तुलसी के पास छोटे आकार के बोनसाई  पौधे लगाना अशुभ होता है।