IPS Harsh Bardhan died : ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश की सेवा करने का जुनून लेकर अपनी पहली तैनाती पर जा रहे एक 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह दुखद घटना कर्नाटक के हासन जिले में हुई, जहां 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन एक दुर्घटना का शिकार हो गए।
सड़क हादसे में हो गई मौत
हर्षवर्धन, जो मध्यप्रदेश के निवासी थे, होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को हासन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फटने के बाद चालक नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी सड़क किनारे एक घर और पेड़ से जा टकराई।
पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत
IPS Harshvardhan #Harshvardhan Madhya Pradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/sPQ3vbvkH7
— News1India (@News1IndiaTweet) December 2, 2024
इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
दुर्घटना में हर्षवर्धन को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे में गाड़ी के चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।
हर्षवर्धन ने हाल ही में कर्नाटक पुलिस अकादमी, मैसूर में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था और अपनी पहली तैनाती के लिए उत्साहित थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कर्नाटक के एडीजीपी (ट्रेनिंग) आलोक कुमार ने गहरा दुख जताया। उन्होंने हादसे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि हमने एक युवा और होनहार अधिकारी को खो दिया है। साथ ही, सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।