SSC GD Result 2024 Update: लाखों उम्मीदवारों को SSC GD परीक्षा का इंतजार है यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा जल्द ही जारी किया जाएगा, हालांकि आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।होमपेज पर “SSC GD Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
इस भर्ती के तहत कुल 26,146 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें बीएसएफ के लिए 6,174, सीआईएसएफ के लिए 11,025, सीआरपीएफ के लिए 3,337, आईटीबीपी के लिए 3,189, एसएसबी के लिए 635, असम राइफल्स के लिए 1,490 और एसएसएफ के लिए 296 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:ये है दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट, 16 की उम्र में बना करोड़ों का मालिक
क्या है SSC GD परीक्षा
ये एक महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के विभिन्न विभागों में कांस्टेबल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। इन विभागों में बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB), असम राइफल्स (Assam Rifles), एसएसएफ (SSF), और एनएसजी (NSG) शामिल हैं।एसएससी जीडी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को CAPF में शामिल होकर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें
उम्मीदवारों से विनती है कि वह केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें किसी और वेबसाइट के लिंक से बचें जिससे उनके साथ कोई स्कैम ना हो।