Assam Beef Ban: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले की घोषणा की। सीएम हिमंत ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ परोसने और खाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में हुई असम सरकार की कैबिनेट बैठक में कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और राज्य में बीफ पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर सहमति जताई। राज्य कैबिनेट की बैठक में बीफ खाने को लेकर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधान शामिल करने का फैसला लिया गया। सीएम ने कहा, ‘असम में गोहत्या रोकने के लिए हम 3 साल पहले एक कानून लेकर आए थे। इससे गोहत्या रोकने में काफी सफलता मिली है।’
असम में बीफ परोसने और खाने पर प्रतिबंध
असम के मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा ने आगे कहा, ‘अब हमने फैसला किया है कि रेस्टोरेंट, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर बीफ परोसना और खाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही इसे किसी भी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर नहीं परोसा जाएगा। बीफ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य में बीफ खाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया गया है। इससे पहले मंदिरों के पास बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब हमने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया है कि आप किसी भी सामुदायिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, होटल या रेस्टोरेंट में इसे नहीं खा पाएंगे। यह कदम हमने तीन साल पहले उठाया था। हम इसे और आगे ले जा रहे हैं।’
I challenge @INCAssam to welcome the #AssamBeefBan or go and settle in Pakistan. pic.twitter.com/n4mm0KuNjK
— Pijush Hazarika (@Pijush_hazarika) December 4, 2024
ये भी पढ़े: क्या है बांग्लादेश का स्पेशल पैकेज ?, जिसकी प्रियंका गांधी ने की अमित शाह से मांग
‘फैसला पसंद नहीं तो पाकिस्तान चले जाएं’
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई, जिस पर असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि या तो इस फैसले का स्वागत करें या पाकिस्तान चले जाएं।’ वहीं बीफ बैन के फैसले पर एआईयूडीएफ विधायक और पार्टी महासचिव डॉ (हाफिज) रफीकुल इस्लाम ने कहा, ‘कैबिनेट को यह तय नहीं करना चाहिए कि लोग क्या खाएंगे या क्या पहनेंगे। बीजेपी बीफ बैन नहीं कर सकती। गोवा, वे पूर्वोत्तर राज्यों में बीफ बैन नहीं कर सकते, तो हम असम में इस फैसले पर ज्यादा ध्यान क्यों नहीं देते।’
ये भी पढ़े: क्या है बांग्लादेश का स्पेशल पैकेज ?, जिसकी प्रियंका गांधी ने की अमित शाह से मांग