Entertainment News:कपिल शर्मा एक ऐसा जिसको किसी भी परिचय की ज़रूरत नहीं है।जब से उनका शो शुरू हुआ लोगो को हसने का मौक़ा मिल गया और हर कोई उनके इस शो का दीवाना है। हाल ही में उनको Global entertainer of the Year के अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवॉर्ड को लेते वक्त उन्होंने अपने जीवन के बुरे दिनों को याद किया और भगवान का धन्यवाद किया।
खुशी के मौक़े पर हुए भावुक
अवॉर्ड मिलने के बाद comedy king कपिल शर्मा काफी भावुक हो गए और अपने पुराने दिनों को याद किया।बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी गायक के साथ कोरस गायक के तौर पर परफॉर्म किया था। आज उसी होटल में मुझे अवॉर्ड मिल रहा है। मैं भगवान का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।”
अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, “जब मैंने यह शो शुरू किया था, तो मुझे 24 एपिसोड से ज्यादा नहीं दिया गया था लेकिन आज इस शो को 12 साल हो चुके हैं। मेरा सफर बहुत शानदार रहा।”
अपने सफ़र की सुनाई कहानी
अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने आगे कहा , ” थिएटर करने के बाद मैंने दिल्ली में कई साल बिताए। फिर मैं मुंबई आ गया। भगवान ने मुझे रास्ता दिखाया। एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत सी चीजें बदल गईं। सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मुझे लगता है कि यही जिंदगी है।”
उन्होंने सोशल मीडिया पर ज़्यादा वक्त बिताने वाले को लेकर कपिल शर्मा ने कहा, “हम सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा डूबे हैं। हम जानना चाहते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन से क्या कहा है, लेकिन हमें नहीं पता कि हमारे पिता बगल के बाथरूम में गिर तो नहीं गए। सोशल मीडिया से हम लोगों को अपनी दुनिया में आने का मौका दे रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि इसके इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए और मैं इसके लिए कोशिश कर रहा हूं।”