नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 337 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में कंगारूओं को 157 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में रोहित एंड कंपनी के बैटर्स ने सरेंडर कर दिया और 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। इनसब के बीच ‘मिया मैजिक’ के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिराज ने 181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। हालांकि ये घटना ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण हुई। जांच में सामने आया कि अब भी शोएब अख्तर का रिकार्ड बरकरार है। मोहम्मद सिराज ने 186.6 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद नहीं फेंकी।
मोहम्मद सिराज ने लिए 4 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में खराब रही और टीम ने 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। वहीं आस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए। मैच के हैड दौरान मोहम्मद सिराज की गेंदों को बाउंड्री के पार भेज रहे थे। तभी सिराज की सटीक यार्कर ने हेड का स्टंप उखाड़ दिया। इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई।
सिराज के वायरल वीडिया का धमाल
इनसब के बीच मोहम्मद सिराज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज ने 181.6 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंककर पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकार्ड तोड़ दिया। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज ने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिस पर ब्रॉडकास्टर ने उनकी गेंद की स्पीड 181.6 किमी प्रति घंटा दिखाई। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। फैंस को लगा कि भारतीय गेंदबाज ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया, लेकिन यह सच नहीं है। ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण गलत रफ्तार स्क्रीन पर देखने को मिली। जिसके बाद लोगों को सच की जानकारी हुई तो वह सोशल मीडिया पर कमेंट लिख रहे हैं।
ब्रॉडकास्टर की गलती के चलते ये हुआ
बता दें, सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। वहीं मोहम्मद सिराज ने 181.6 की रफ्तार से बॉल नहीं फेंकी। यह पूरी तरह से ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण हुआ। इसी ओवर में मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन आमने-सामने आ गए थे। सिराज अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, तभी तभी लाबुशेन को साइट स्क्रीन के सामने से एक आदमी गुजरता दिखा। वह पीछे हट गए। लाबुशेन के पीछे हटने से सिराज नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ गेंद फेंक दी और उन्हें स्लेज किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
हेड-सिराज के बीच नोक-झोक
सिराज और हेड के बीच मैदान में नोक-झोक हुई। ये घटना मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 82वें ओवर में घटी। ट्रेविस हेड तूफानी अंदाज में 140 रन की शानदार खेल चुके थे और अब उन्हें रोकना काफी मुश्किल नज़र आ रहा था। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने हेड को चकमा देने के लिए अपने पिटारे से एक घातक यॉर्कर निकाला। उन्होंने जड़ पर ये बॉल डिलीवर किया जिस पर हेड पूरी तरह भौचक्के रह गए। वो ये बॉल खेल ही नहीं पाए और पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो गए। इस घातक बल्लेबाज़ को आउट करते ही उन्होंने पूरे जोश में सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया। यहां उन्होंने हेड को कुछ तीखे शब्द भी कहें जो कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद उन्होंने भी जाते-जाते सिराज से जुबानी जंग करते हुए पूरी गर्मी दिखाई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।