Baby John: कुछ समय पहले बॉलीवुड के फेमस एक्टर वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बेबी जॉन के इस ट्रेलर में जैकी श्रॉफ, कीर्थी सुरेश के जबरदस्त लुक ने सभी का धीं अपनी और छींच लिया था। वरुण धवन भी अपनी एक अलग ही रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से पहले एक खबर सामने आई थी के इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले है।
वहीं अब सलमान खान ने लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने ट्रैलर में 6 सेकंड की सलमान खनन की झलक नजर आई है। सलमान खान की आंखें देखकर कर फैंस ने उन्हे पहचान लिया है।
सलमान का दमदार लुक
फिल्म ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर में सलमान खान एक दमदार और अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा है, और एक सीन में उनकी सिर्फ आंखें दिख रही हैं, जिनमें गुस्सा साफ झलकता है। सलमान के इस लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है। दर्शकों का मानना है कि फिल्म में उनका कैमियो जबरदस्त होने वाला है।
When you only need a glimpse 👀🥵
Have you watched the Baby John trailer yet?#salmankhan #babyjohn 🔥 pic.twitter.com/F1UPQWWmPC
— Dilnawaz FaLak Diehard Salman Fan ( SIKANDAR ) 🗿 (@dilnawaz_falak) December 10, 2024
हालांकि, कुछ लोग सलमान के इस लुक की तुलना शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लुक से कर रहे हैं, जहां शाहरुख ने भी एक सीन में चेहरा छुपाया था और केवल आंखें दिखाई दी थीं। ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर में अपनी छोटी सी झलक से ही सलमान ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान खान की मौजूदगी फिल्म को सुपरहिट बना देगी।