Viral Video: Pushpa 2 फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। सिनेमा हॉल्स में फैन्स की भीड़ ऐसी जुट रही है जैसे किसी मीठे पर चींटियां। इस फिल्म को लेकर लोगों में इतनी दीवानगी है कि वे अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा भाऊ की तरह अपना लुक बनाकर फिल्म देखने जा रहे हैं। लोग फिल्म के सिग्नेचर स्टेप, यानी कंधा टेढ़ा कर के चलने को भी फॉलो कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स की इस दीवानगी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
फैन ने कॉपी किया पुष्पा का लुक
इसी दौरान एक और जबरा फैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पुष्पा भाऊ के गेटअप में गंगम्मा थल्ली बने हुए सिनेमा हॉल पहुंचा है। फिल्म की रिलीज पर वह सिनेमा हॉल के बाहर डांस करते हुए जश्न मना रहा है। इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मोटा व्यक्ति पूरी तरह से नीले रंग से पेंट किया हुआ नजर आता है, जो देखने में अलादीन के जिन्न जैसा लग रहा है, लेकिन उसने पूरा गेटअप पुष्पा भाऊ की तरह ही तैयार किया है। उसकी तोंद पर पुष्पा भाऊ की एक पोट्रेट भी बनी हुई है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : नकली लाइसेंस से का चल रहा था बिजनेस, फर्जी ऐप के खुलासे से परिवहन विभाग को लगा झटका