Allu Arjun Pushpa 3: इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की कामयाबी को एंजॉ कर रहे हैं। पुष्पा 2 5 दिसम्बर को थिएटर में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है। इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन कर सभी फिल्मों को धूल चटा दी है। यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं मेकर्स ने एक और फैसला कर लिया है इस फ्रेंचाइजी की एक और फिल्म लेकर आने का। फिल्म की सक्सेस मीट के दौरान अल्लु अर्जुन ने यह बात कबूल कर ली है कि पुष्पा 3 भी जरूर आएगी। और इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि पुष्पा 3 की टैगलाइन क्या होने वाली है।
पुष्पा 3 की टैगलाइन का हिंट मिला
फिल्म ‘पुष्पा 1’ की टैगलाइन “झुकेगा नहीं साला” थी, जो काफी चर्चित हुई। अब इसके सीक्वल ‘पुष्पा 2’ में इसे बढ़ाकर हरगिज नहीं झुकेगा साला कर दिया गया है। तीसरे पार्ट की संभावना पर जब अल्लू अर्जुन से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका इशारा देते हुए कहा, अब रुकेगा नहीं साला। उनके इस बयान ने तीसरे पार्ट की पुष्टि कर दी है, जिससे फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
फैंस के लिए जताया आभार
अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ की ऐतिहासिक सफलता पर बात करते हुए कहा कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर भले ही शानदार हैं, लेकिन उनके लिए सबसे अहम फैंस का प्यार और समर्थन है। उन्होंने कहा, नंबर अस्थायी होते हैं, लेकिन यह प्यार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।
उन्होंने आगे कहा, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं। मैं अगले 2-3 महीनों तक इन रिकॉर्ड्स का आनंद लेंगे, लेकिन गर्मियों तक मैं चाहूंगा कि अगली फिल्म इन रिकॉर्ड को तोड़ दे।