Parliament Monsoon Session: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को लेकर शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान सभापति धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। धनखड़ ने कहा मैं किसान का बेटा हूं और किसी के आगे झुकता नहीं हूं। मैंने काफी सहन किया और हमेशा सभी का सम्मान किया।
सभापति धनखड़ ने खरगे से क्या कहा?
सभापति धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से अपील करते हुए कहा मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप लोग मेरे चेंबर में आकर मुझसे मिलें। कांग्रेस को जवाब देते हुए (Parliament Monsoon Session) उन्होंने कहा आपको इस बात से पीड़ा है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा बैठा है। मैं देश के लिए अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन कभी झुकूंगा नहीं। मैंने हमेशा हर सदस्य का सम्मान किया है। यदि विपक्ष मेरे पास नहीं आ सकता तो मैं खुद उनके पास जाने को तैयार हूं।”
यह भी पढ़े: Agra News : पान की तलब में आगरा के रंगबाज ने भरे बाजार में की गोलियों की बौछार, हुआ गिरफ्तार
खरगे का सभापति को करारा जवाब
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ को जवाब देते हुए राज्यसभा में कहा आपने संविधान के नियमों का उल्लंघन किया है। हम यहां आपकी तारीफ करने नहीं आए हैं। आप सदन को नियमों के अनुसार चलाएं। खरगे ने आगे कहा यदि आप किसान के बेटे हैं, तो हम भी मजदूर के बेटे हैं। आपने हमारा अपमान किया तो हम आपकी इज्जत कैसे करें? आप विपक्षी सांसदों का निरंतर अपमान करते हैं। हम आपकी प्रशंसा सुनने के लिए यहां नहीं हैं।
संजय सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के हाथ 750 किसानों के खून से सने हैं वही अब किसानों के हित की बात कर रही है। राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।लगातार भारी हंगामे के बीच जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले गुरुवार को भी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।