Sambhal electricity theft: संभल जिले के नखासा और दीपासराय इलाकों में शनिवार तड़के एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें कई घरों, मस्जिदों और मदरसों से बिजली चोरी के आरोप सामने आए। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेन्सिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें बिजली विभाग की टीम ने संदिग्ध इलाकों में खोजबीन की। छापेमारी के दौरान मस्जिदों से बिजली चोरी करने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए गए। इस छापेमारी में लगभग 250-300 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया, जिससे प्रशासन को बड़ी सफलता मिली।
बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन की सख्ती
Sambhal सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन को मस्जिदों और घरों से बिजली चोरी के कई प्रमाण मिले। बताया गया कि कई मस्जिदों में बिजली की आपूर्ति आस-पास के इलाकों में अवैध रूप से की जा रही थी। विशेष रूप से एक मस्जिद से बड़ी मात्रा में बिजली के तार, पंखे, फ्रिज और अन्य उपकरण मिले, जिनका उपयोग बिना मीटर के हो रहा था। प्रशासन को शक है कि इसी तरह अन्य मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर भी बिजली चोरी हो रही है।
संभल में सपा सांसद के इलाके में DM–SP ने आज सुबह रेड मारी। एक मस्जिद सहित करीब 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मीटर ऑफ करके यह लोग कटिया कनेक्शन डालकर डायरेक्ट बिजली चोरी कर रहे थे। #Sambhal pic.twitter.com/nMwmSAV7ic
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 14, 2024
डीएम डॉ. राजेन्द्र पेन्सिया ने बताया कि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और सभी ऐसे स्थानों पर छापेमारी की जाएगी जहां बिजली चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के किसी भी घर में बिजली चोरी न हो।
मस्जिदों और घरों में मिली चोरी
Sambhal डीएम ने खुलासा किया कि जब टीम ने एक मस्जिद का दौरा किया, तो वहां करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट पॉइंट मिले, जबकि मीटर बंद था और कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके बाद प्रशासन ने इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराने और दोषियों से वसूली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी व्यक्ति या संस्थान को बिजली चोरी करने का मौका नहीं दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत भी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण हटाए जाएंगे।