Atul Subhash suicide case: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के अन्य लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई है।
निकिता सिंघानिया और उनके परिजनों ने गिरफ्तारी (Atul Subhash suicide case) से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। यह याचिका शुक्रवार को हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई। संभावना है कि इस याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है।
यह भी पढे़: चुनाव से पहले दिल्ली में वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाने की मांग, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
जौनपुर वाले घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर वाले घर पर नोटिस चिपकाया था। नोटिस में कहा गया था कि तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है और उन्हें तीन दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने बेंगलुरु में पेश होने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर कोर्ट से मामले से जुड़ी जानकारी भी जुटाई थी। हाल ही में आधी रात को अतुल सुभाष के ससुरालवाले घर से फरार हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें निकिता की मां और भाई को बाइक पर भागते हुए देखा गया। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब अतुल सुभाष की आत्महत्या से जुड़ी खबरों को कवर कर रहे पत्रकारों को धमकियां दी गई थीं।