Bigg Boss 18 Finale Date: सलमान खान का मशहूर शो बिग बॉस 18 अक्टूबर में शुरू हुआ था और अब दो महीने का शानदार सफर तय कर चुका है। इस सीजन में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, , करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा जैसे सितारे शो में धमाल मचा रहे हैं। हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ यह सीजन फैंस को एंटरटेन कर रहा है।
कब होगा फिनाले?
फैंस को अब इंतजार है शो के ग्रैंड फिनाले का। रिपोर्ट्स के मुताबिक, (Bigg Boss 18 Finale Date) शो 19 जनवरी को खत्म हो सकता है। हालांकि, अभी इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ खबरों के अनुसार, शो को एक्सटेंशन मिल सकता है और इसका फिनाले 8 या 15 फरवरी तक बढ़ सकता है।
विनर को लेकर चर्चाएं तेज
शो का विनर कौन बनेगा, इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। हर किसी को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के जीतने की उम्मीद है।
करण वीर और चुम बने सुर्खियों का हिस्सा
शो में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। शुरुआत से ही अच्छे दोस्त रहे ये दोनों कंटेस्टेंट अब शो के टॉक ऑफ द टाउन बन चुके हैं।
क्या बिग बॉस 18 बनेगा सबसे हिट सीजन?
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया और बढ़ते रोमांच को देखते हुए ये सीजन अब तक के बेस्ट सीजन्स में से एक माना जा रहा है। देखते हैं कि यह सफर किसके नाम के साथ खत्म होता है!
यह भी पढ़े : Healthy Paratha: सर्दियों में बनाए ये पाँच लजीज पराठे, जाने आसान रेसिपी