Ghazipur News : गुरु-शिष्य का रिश्ता हमेशा से पवित्र और विश्वास पर आधारित माना जाता है, और इसी विश्वास के कारण माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोचिंग भेजते हैं। लेकिन जब इस रिश्ते में इश्क और मोहब्बत का तड़का लग जाए, तो यह रिश्ते की गरिमा को ठेस पहुंचा देता है। कुछ ऐसा ही गाजीपुर के एक कोचिंग संचालक ने किया, जिसने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा को लेकर फरार हो गया। छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।