IND vs AUS 3rd Test : गाबा टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए फॉलोऑन से बचाव किया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद, बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की नाबाद साझेदारी करके भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। 13 साल बाद टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा था, क्योंकि 2011 में इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन दिया था, लेकिन आकाशदीप और बुमराह ने टीम इंडिया को 245 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाकर फॉलोऑन टाल दिया।
चौथे दिन के आखिरी ओवर में जैसे ही आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका मारा और टीम का स्कोर 245 रन तक पहुंचाया, भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई। विराट कोहली ने जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। हेड कोच गौतम गंभीर भी बेहद खुश नजर आए और तालियां बजाने लगे। इसके बाद, आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर एक लंबा छक्का भी मारा, और विराट कोहली की खुशी का दृश्य देखने लायक था।
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
राहुल-जडेजा ने बचाई लाज
एडिलेड टेस्ट की तरह गाबा में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही। यशस्वी जायसवाल केवल 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल एक ही रन पर पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 3 रन बनाए, और ऋषभ पंत 9 रन ही बना सके। रोहित शर्मा का खराब दौर जारी रहा, और कप्तान केवल 10 रन ही बना सके। नीतीश रेड्डी भी 16 रन ही बना पाए।