Kapil Sharma Trolled: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अब ओटीटी पर आ गए हैं. उनका फेमस शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 अब नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। और इस सीजन में भी सेलेब्स का तड़का देखने को मिल रहा है। इस शो में कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के चलते कुछ ऐसा बोल देते है जिसकी वजह वह ट्रोल हो जाते है। ऐसा ही कुछ डायरेक्टर एटली कुमार के साथ किया गया है।
ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
कपिल शर्मा के शो से वायरल हुए एक वीडियो क्लिप को लेकर कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि कपिल ने फिल्म डायरेक्टर एटली पर नस्लभेदी टिप्पणी की और उनके लुक्स और रंग का मजाक उड़ाया। हालांकि, कपिल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने से बचने की अपील की और यूजर से यह साबित करने को कहा कि उन्होंने ऐसा कोई मजाक किया है।
कपिल पर एटली का मजाक उड़ाने का आरोप
एक यूजर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो से कपिल और एटली का वीडियो शेयर किया और लिखा, “कपिल शर्मा ने एटली का अपमान किया और एटली ने बॉस की तरह जवाब देते हुए कहा- ‘डोंट जज बाय अपीयरेंस, जज बाय हार्ट’।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कपिल पर कई तरह के सवाल उठने लगे।
कपिल शर्मा का जवाब
कपिल ने इस ट्वीट और वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, प्रिय सर, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि इस वीडियो में मैंने लुक्स की बात कहां की? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत ना फैलाएं। धन्यवाद। दोस्तों, खुद वीडियो देखें और अपनी राय बनाएं। किसी के ट्वीट को बिना सोचे-समझे फॉलो न करें। कपिल का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।