Bigg Boss 18:सलमान खान का मसोट फेमस शो बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। टाइम गॉड बनने की होड़ में कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ी लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। इस बार का टास्क न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि इसमें घरवालों के बीच हाथापाई नजर आई थी।
टास्क की डिटेल्स
दावेदारों के पास बास्केट होगी, और जिस कंटेस्टेंट की बास्केट में सबसे ज्यादा फल होंगे, वह अगला टाइम गॉड बनेगा। विवियन डीसेना ने अपनी बास्केट को बचाने के लिए न केवल अपनी बास्केट के ऊपर बैठकर बचाव किया, बल्कि कुछ फल अपनी टी-शर्ट में भी छिपा लिए। करणवीर और दिग्विजय ने विवियन से फल छीनने की कोशिश की, जिसमें दिग्विजय ने उनकी टी-शर्ट खींची, लेकिन संचालक रजत दलाल ने दखल देकर इसे गलत बताया।
दिग्विजय और ईशा के बीच टकराव
ईशा ने दिग्विजय से फल छीनने की कोशिश की, और इस दौरान उन्हें धक्का भी दे दिया। दिग्विजय ने इस पर शिकायत की, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि रजत दलाल और दिग्विजय के बीच भी धक्का-मुक्की हो गई। दिग्विजय ने अपना गुस्सा दिखाते हुए रजत पर चिल्ला दिया और कहा कि वे उनसे डरते नहीं हैं।
Sonakshi Sinha: “बेटा बहुत टाइम लिया तुमने” सोनाक्षी को शक्तिमान का जवाब…बोले मुकेश खन्ना
नया टाइम गॉड
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी झगड़ों और विवादों के बीच श्रुतिका इस हफ्ते की टाइम गॉड बनेंगी। हालांकि, यह देखना रोमांचक होगा कि श्रुतिका ने अपनी बास्केट कैसे सुरक्षित रखी और जीत हासिल की।
यह भी पढ़े : Kapil Sharma Trolled: कपिल शर्मा ने दिया ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, किया ये रिएक्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शो का प्रोमो (Bigg Boss 18)
शेयर किए गए प्रोमो में यह साफ दिख रहा है कि टास्क के दौरान घर के सदस्यों के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के एपिसोड में इन विवादों का क्या अंजाम होता है।