Karan Aujla: सिंगर करण औजला ने रविवार, 15 दिसंबर को अपने‘इट वास ऑल ए ड्रीम टूर’के तहत दिल्ली-एनसीआर में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, उनका यह कॉन्सर्ट विवादों में घिर गया, क्योंकि वहां मौजूद दर्शकों के बीच हिंसक झड़प हो गईं। बताया जा रहा है कि ये झगड़े वीआईपी लाउंज में हुए, जहां लोग एक-दूसरे पर डिब्बे फेंकते और हाथापाई करते नजर आए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे कॉन्सर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला का कॉन्सर्ट भी विवादों का हिस्सा बन गया है।
करण औजला का हंगामेदार कॉन्सर्ट
यह कॉन्सर्ट गुरुग्राम के एयरिया मॉल में आयोजित हुआ, जहां 12,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसी दौरान वहां मारपीट और डिब्बे फेंकने जैसी घटनाएं हुईं। इस कार्यक्रम में करण औजला ने रैपर बादशाह के साथ परफॉर्म करके सभी को चौंका दिया। इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी इस इवेंट में शिरकत करते नजर आए। परफॉर्मेंस के बाद करण ने कहा, गुरुग्राम, आप सभी का शुक्रिया! आज की रात यादगार रही।
आप लोग जानते हैं कि पार्टी और जश्न को कैसे खास बनाया जाता है। बादशाह और वरुण भाई का भी बहुत धन्यवाद। इस दौरान करण ने अपने हिट गाने ‘तौबा तौबा,’ ‘सॉफ्टली’ गाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली में एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: रजत और दिग्विजय के बीच हुई हाथापाई, टास्क के दौरान मचा बवाल, ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड
करण औजला का जलवा
‘तौबा तौबा’ जैसे सुपरहिट गाने से चर्चा में आए Karan Aujla का भारत दौरा 7 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ से शुरू हुआ था और यह 5 जनवरी 2025 को हैदराबाद में समाप्त होगा। सिंगर 21-22 दिसंबर को मुंबई, 24 दिसंबर को कोलकाता, 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म करेंगे।