Viduthalai 2 Box Office Collection: साउथ के ऐक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और दो दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। फिल्म में विजय सेतुपति के साथ मंजू वॉरियर लीड रोल में हैं।
इतने का किया कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, (Viduthalai 2 Box Office Collection) विदुथलाई पार्ट 2’ ने दो दिनों में कुल 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने तमिल में 7 करोड़ और तेलुगु में 50 लाख रुपये की कमाई की। दूसरे दिन की कमाई 8 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिससे कुल कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये हो जाता है।
इस फिल्म ने विजय सेतुपति की पिछली फिल्म ‘महाराजा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 12.6 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही, ‘विदुथलाई पार्ट 1’ के दो दिन के कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
2023 में आई हिट फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 1’ विदुथलाई पार्ट 2 का सीक्वल है, जिसका निर्देशन वेत्रिमारन ने किया है। विजय सेतुपति को पिछली बार फिल्म ‘महाराजा’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आने वाले समय में विजय सेतुपति ‘गांधी टॉक्स’, ‘ट्रेन’ और ‘Ace’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की दोस्ती बनी दुश्मनी, वीकेंड का वार में बढ़ा विवाद
गांधी टॉक्स’ एक साइलेंट फिल्म है, जबकि ‘Ace’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ‘ट्रेन’ पोस्ट-प्रोडक्शन में है। विजय सेतुपति की फिल्मों और उनकी अभिनय क्षमता को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।