राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.5 डिग्री कम था।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का प्रकोप
मौसम विभाग ने गुरुवार (26 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : चौथे टेस्ट मैच से पहले बुमराह का कमाल, ICC रैंकिंग में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बादल तो होंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की संभावना कम है। 27 से 30 दिसंबर के बीच कोहरे और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। बारिश और बादल के कारण तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी देखने को मिली है।