Omprakash Rajbhar Hanuman ji remark: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भगवान Hanuman ji को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद बलिया में राजनीतिक बवाल मच गया है। मंत्री ने हनुमान जी को राजभर बिरादरी से जोड़ते हुए कहा कि जब अहिरावण ने भगवान राम को उठाया था, तब राजभर बिरादरी में जन्मे Hanuman ji ने भगवान राम को मुक्त कर उन्हें बचाया। इस बयान ने न केवल समाज में हलचल मचाई, बल्कि विपक्षी नेताओं ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इस बयान पर तंज कसा है, जबकि ओमप्रकाश राजभर ने इसे समाज की पहचान से जोड़कर समझाया है।
बलिया में शनिवार को एक सभा के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज की विभूतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हनुमान जी का जन्म राजभर बिरादरी में हुआ था। उन्होंने बताया कि जब अहिरावण ने भगवान राम को बंदी बना लिया था, तब कोई भी देवता राम की सहायता के लिए आगे नहीं आया था, लेकिन तभी हनुमान जी ने भगवान राम को बचाया और उन्हें मुक्त कराया। इस बयान से एक बार फिर विवादों का दौर शुरू हो गया है।
इसके अलावा, ओमप्रकाश राजभर ने समाज में प्रचलित एक लोकोक्ति का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अक्सर बच्चों को ‘भर-बानर’ कहकर डांटते हैं, जो हनुमान जी से जुड़ा हुआ शब्द है। उनके अनुसार, ‘भर-बानर’ का मतलब है कि यह एक ही जाति के लोग हैं और यही हनुमान जी की पहचान है। इस बयान ने समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है, जिसमें विरोधी दलों के नेता भी शामिल हैं।
यहां पढ़ें: Yogi govt 2024 achievements: 18 मेडिकल कॉलेज से लेकर विश्व रिकॉर्ड तक, 2024 की 24 बड़ी उपलब्धियां
इस बयान पर सबसे पहले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर ऐसे बयान देने वाले विद्वान व्यक्ति हैं, जिनका जवाब उनके अपने राजभर बस्ती से मिलेगा। इसके साथ ही बलिया में एक ठेकेदार द्वारा राजभर के लिए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस से शिकायत की और कड़ी कार्रवाई की बात कही।
ओमप्रकाश राजभर ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि उनकी सुभासपा और भाजपा के बीच गठबंधन बना रहेगा, लेकिन अगर एनडीए बिहार में उन्हें सीटें नहीं देता, तो वे अकेले ही विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।