Tejasswi Prakash: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने नागिन और बिग बॉस जैसे हिट शोज़ से दर्शकों का दिल जीता है। अब वह अपनी नई पारी की शुरुआत करते हुए ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आएंगी। हालांकि, शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को चोट लग गई, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है।
तेजस्वी का किचन हादसा
शनिवार को तेजस्वी को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर स्पॉट किया गया। वह ब्लू टॉप और ग्रे जॉगर में स्टाइलिश लग रही थीं। पैपराजी से बातचीत में तेजस्वी ने बताया कि कुकिंग करते वक्त उनका हाथ ओवन में जल गया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, हाथ जल गया, ओवन की वजह से। उनके हाथ पर क्रीम लगी हुई थी, जिसे उन्होंने पैपराजी को भी दिखाया।
शो में धमाल मचाएंगे ये सितारे
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे। शो में अर्चना गौतम भी हिस्सा ले रही हैं, जो शूटिंग के दौरान बादाम काटते हुए हाथ काट बैठीं। इसके अलावा दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, फैसल मलिक, उषा नाडकर्णी और कबिता सिंह जैसे सितारे भी शो का हिस्सा होंगे।
तेजस्वी का दमदार करियर
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से पहले तेजस्वी को ‘नागिन 6’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 15’ की विनर भी रही हैं। बिग बॉस के दौरान उनकी करण कुंद्रा से दोस्ती हुई, जो अब प्यार में बदल चुकी है। शो के बाद भी दोनों का रिश्ता मजबूत बना हुआ है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। तेजस्वी की कुकिंग के साथ-साथ शो में उनके अंदाज को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।