SP MP Ziaur Rahman Barq threat case: समाजवादी पार्टी (SP MP) सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सपा सांसद के केयरटेकर कामिल की तहरीर पर 26 दिसंबर को नखासा थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने जानबूझकर सांसद को धमकाया था। हालांकि, अजय शर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके सपा सांसद के साथ पारिवारिक संबंध हैं और वे उन्हें धमकी देने की सोच भी नहीं सकते। आरोपी ने यह भी कहा कि वह सांसद के घर उनसे मिलने गए थे और किसी ने बेवजह उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया
SP MP को धमकी देने के आरोपी अजय शर्मा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल परीक्षण भी कराया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद गेट के सामने कथित रूप से मस्जिद में जबरन घुसने की कोशिश की थी। उस वक्त पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मंदबुद्धि बताया था।
आरोपी ने दी सफाई
अजय शर्मा ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके SP MP जियाउर्रहमान बर्क से पुराने पारिवारिक संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि वे सांसद के घर उनसे मुलाकात करने गए थे और धमकी देने का आरोप पूरी तरह झूठा है।
प्रशासन का पक्ष
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने कहा कि सांसद को धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम पर नजर
- 20 दिसंबर: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसने की कोशिश पर अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
- 26 दिसंबर: सांसद के केयरटेकर की तहरीर पर नखासा थाने में मामला दर्ज हुआ।
- 29 दिसंबर: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का विषय बन गया है। पुलिस जांच के नतीजे से ही स्थिति स्पष्ट होगी।









