Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले का वक्त नजदीक है और घर के सभी कंटेस्टेंट्स अब अपना असली गेम खेलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं, और अब लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। जहां करणवीर मेहरा ने कब्जा जमाया है, वहीं ईशा सिंह और कशिश कपूर पर इविक्शन की तलवार लटक रही है। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 10 रैंकिंग में कौन कहां है।
करणवीर बने जनता के फेवरेट
घर के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। करणवीर के गेम प्लान और उनके चुम के साथ रिलेशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके एंटरटेनिंग अंदाज ने उन्हें जनता का नया लाडला बना दिया है।
ईशा पर इविक्शन का खतरा
सारा अरफीन के घर से बाहर होने के बाद अब रैंकिंग लिस्ट में सबसे नीचे ईशा सिंह हैं। इस वजह से उनके घर से बेघर होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं कशिश कपूर भी बॉटम 2 में हैं, जिससे उनका सफर भी खतरे में नजर आ रहा है।
चाहत पांडे ने किया सबको हैरान
शुरुआत में कमजोर मानी जाने वाली चाहत पांडे ने सबको चौंका दिया है। लगातार नॉमिनेशन का सामना करने के बावजूद वो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस हफ्ते की रैंकिंग में चाहत तीसरे स्थान पर हैं और करणवीर व विवियन को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
यह भी पढ़े : Baby John Collection: वरुण धवन की बेबी जॉन फ्लॉप हुई साबित, पांच दिनों में किया सिर्फ इतने का कलेक्शन
बॉटम 2 में कौन?
रैंकिंग के मुताबिक ईशा सिंह और कशिश कपूर बॉटम 2 में हैं। कशिश के लिए यह हफ्ता काफी मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि सारा अरफीन के साथ गद्दारी का आरोप भी उनके खिलाफ जा रहा है।
जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, Bigg Boss 18 का खेल और भी दिलचस्प हो रहा है। अब देखना होगा कि अगले इविक्शन में कौन घर से बाहर होता है और कौन फिनाले तक पहुंचने में सफल रहता है।