Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर में ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने आकर घरवालों के भविष्य से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने जहां चाहत पांडे की जल्द शादी की संभावना जताई, वहीं शिल्पा शिरोडकर को अगले तीन-चार साल तक करियर पर फोकस करने की सलाह दी।
करणवीर को दी अनोखी सलाह
करण वीर मेहरा को ज्योतिषाचार्य ने चाणक्य का कहा और उन्होंने कहा कि वह बहुत तेज और शातिर हैं, लेकिन उनकी कुंडली में शादी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, आपके साथ कोई लड़की खुश नहीं रह सकती। अगर शादी करेंगे तो फंस जाएंगे। आपकी कुंडली में लड़की टिक नहीं सकती। बेहतर होगा कि आप राजनीति में कदम रखें, क्योंकि आप एक बेहतरीन पॉलिटिशियन बन सकते हैं।
अविनाश के लिए शादी का सुझाव
अविनाश मिश्रा के बारे में उन्होंने कहा, शादी कर लो फटाफट। Bigg Boss 18 के घर में तो कोई नहीं मिलेगी, लेकिन बाहर जाकर अपने दिल की सुनो। कुछ लोगों की किस्मत शादी के बाद ही चमकती है। लेकिन ध्यान रखना कि जिससे शादी करो, उसे खुश रखो।
चाहत और शिल्पा पर भविष्यवाणी
ज्योतिषाचार्य ने चाहत पांडे के बारे में कहा कि 2025-26 में उनकी शादी हो जाएगी। वहीं, शिल्पा शिरोडकर को सलाह दी कि आने वाले तीन-चार साल करियर पर फोकस करें, क्योंकि यह समय उनके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। ज्योतिषाचार्य की इन भविष्यवाणियों ने न सिर्फ घरवालों को हैरान किया, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक नया रोमांच पैदा कर दिया।