Sangeeta Bijlani: सलमान खान की पर्सनल जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है, खासकर उनकी लव लाइफ। एक समय पर सलमान का रिश्ता एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ काफी चर्चित रहा। दोनों की शादी की तैयारियां भी हो चुकी थीं और कार्ड भी छप गए थे, लेकिन शादी से एक महीने पहले यह रिश्ता टूट गया। सलमान और संगीता की लव स्टोरी बॉलीवुड की चर्चित कहानियों में से एक मानी जाती है।
संगीता बिजलानी ने किया खुलासा
हाल ही में, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में संगीता ने सलमान के साथ अपने एक्सपिरिअन्स शेयर किए। जब एक कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि उनके करियर में ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह बदलना चाहेंगी, तो संगीता ने बिना सलमान का नाम लिए कहा, हमारे एक्स बहुत तंग करते थे। उन्होंने खुलासा किया कि सलमान उन्हें छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देते थे।
संगीता ने कहा, वो कहते थे कि इतने शॉर्ट कपड़े नहीं, ये ड्रेस इतनी लंबी होनी चाहिए। शुरुआत में मैंने उनकी बातें मानीं, लेकिन बाद में मुझे इसकी इजाजत नहीं दी गई। उस समय मैं काफी शर्मीली थी, लेकिन अब मैं बिल्कुल बदल चुकी हूं और किसी से डरती नहीं हूं।
हालांकि, Sangeeta Bijlani ने सलमान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके हावभाव और बातें सुनकर फैंस समझ गए कि वह सलमान के बारे में ही बात कर रही थीं। सिंगर विशाल ददलानी भी इस दौरान मिमिक्री करते नजर आए।
अजहरुद्दीन के साथ हुई थी शादी
सलमान से अलग होने के बाद, संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। हालांकि, यह रिश्ता भी 2019 में खत्म हो गया। दिलचस्प बात यह है कि इन सालों में संगीता और सलमान संपर्क में बने रहे। वह अक्सर सलमान की पार्टियों और इवेंट्स में देखी जाती हैं।