Cabinet Meeting 2025 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ब्रीफिंग में बताया कि कैबिनेट ने किसानों के लिए डीएपी उर्वरक की स्थिर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को 50 किलो डीएपी का बैग 1350 रुपये में मिलेगा। यह कदम खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि इसका असर किसानों पर न पड़े।