नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता लाव-लश्कर के साथ सियासी अखाड़े में उतर चुके हैं। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो रही है तो अब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार की रैली में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। शीशमहल का जिक्र करते हुए उन्होंने आप सरकार को कट्टर बेईमान बताया।
आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब दिल्ली के लोग कोविड से जूझ रहे थे। जब दिल्ली की पब्लिक ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रही थी। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपने शीशमहल के निर्माण करवाने में लगा था। भारी भरकम रकम से इन लोगों ने अपने शीशमहल को बनवाया। यही इनकी सच्चाई है। इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहा है। आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। आप-दा वालों ने दिल्ली के बजाए खुद का विकास किया। जनता के पैसे का बंदरबाट किया। अब फिर झूठ को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली वाले बेईमानों को सत्ता से बाहर करेंगे और यहां पर कमल खिलाने वाले हैं। मैं दिल्ली बीजेपी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए बीजेपी के संकल्प से परिचित कराइए। ये बीजेपी ही है, जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे।
लेकिन आप-दा वालों के कारनामे बेहिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो। ये तब ही हो सकता है जब केंद्र और राज्य, दोनों में बीजेपी सरकार काम करे। पीएम ने कहा कि आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती। केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती। ये कितने बड़े झूठे हैं। इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने कैग रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। ये सिर्फ झूठ बोलते हैं।
हार सामने देखकर बौखलाए आप-दा वाले
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है। ये आप-दा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है। आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है… दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।
वो किसी ’आप-दा’ से कम नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, दिल्ली के भविष्य के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ’आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, आप-दा नहीं सहेंगे… बदल के रहेंगे। पीएम ने कहा कि अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास बीजेपी पर है। बीजेपी पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि बीजेपी सुशासन लाने वाली पार्टी है, बीजेपी सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है।