Bollywood news: कांगुआ में जबरदस्त एक्शन के बाद अब बॉबी देओल उनके फैंस उनकी अगले मूवी का बेसब्री इंतेज़ार कर रहे थे।ऐसे में 2025 के आते ही उनकी आने वाली फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण का ट्रेलर रिलीज हुआ है।जिससे उनके फैंस बेहद एक्साइटेड है।बॉबी कोली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भर-भर के एक्शन और थ्रिलर सीन हैं। ट्रेलर में नंदमुरी बालकृष्ण का दमदार अंदाज, उर्वशी का ग्लैमरस लुक और बॉबी देओल की झलक ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
उर्वशी रौतेला के गाने पर मचा बवाल
बॉबी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) और उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। इससे पहले फिल्म का गाना दबीबी दबीबी भी काफी चर्चा में रहा।गाने में उर्वशी और एनबीके के डांस मूव्स ने सबका ध्यान खींचा। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे शानदार बताया तो कुछ ने इसे थोड़ा ओवर द टॉप और वल्गर कहकर ट्रोल भी किया।
कहानी में क्या है खास?
डाकू महाराज की कहानी एक साहसी डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुश्मनों से भिड़ता है, और अपनी पहचान और इलाका कायम करने के लिए संघर्ष करता है।
100 करोड़ के बजट की ग्रैंड फिल्म
इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा पायल राजपूत और प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आने वाली हैं।ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और इसे गेम चेंजर जैसी बड़ी फिल्मों को टक्कर देने वाली मूवी मान रहे हैं।
बॉबी देओल की पिछली फिल्म का क्या हाल रहा?
बॉबी देओल इससे पहले सूर्या की फिल्म कंगुवा में विलेन के रोल में दिखे थे।लोगो ने इनके इस रोल को काफी पसंद किया था। हालांकि, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई थी।
क्या डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी?
अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है। ट्रेलर को देखकर तो फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। एक्शन, डायलॉग्स और भव्य सेट्स ने पहले ही इस फिल्म को हिट लिस्ट में डाल दिया है।फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाका करेगी।