Laptop Price Update: अगर आप कम बजट में नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो 25,000 रुपये तक के बजट में कई अच्छे लैपटॉप उपलब्ध हैं। इन लैपटॉप्स में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके रोज़ाना के कामों के लिए बिल्कुल सही होते हैं। चलिए, जानते हैं कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स के बारे में जो इस बजट में उपलब्ध हैं।
Lenovo IdeaPad 1 AMD Athlon 7120U
लेनोवो का आइडियापैड 1 एएमडी एथलॉन 7120यू मॉडल 25,000 रुपये तक के बजट में एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 8GB RAM और 512GB Storage दी गई है। यह लैपटॉप 3.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम कर सकता है और इसमें AMD Radeon 610M ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले और 720p HD कैमरा भी है। Windows 11 Home और MS Office पहले से इंस्टॉल हैं।
Lenovo V15 Intel Celeron N4500
लेनोवो का V15 लैपटॉप 25,000 रुपये के बजट में एक अच्छा विकल्प है। इसमें इंटेल सेलेरॉन N4500 डुअल कोर प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ 256GB SSD स्टोरेज है। यह लैपटॉप 15.6 इंच की FHD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें एंटीग्लेयर 250Nits ब्राइटनेस मिलती है। यह लैपटॉप Windows 11 Home SL के साथ आता है और इसके पोर्ट्स में USB Type-C और HDMI शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:Delhi News : BJP नेता जमाल सिद्दीक़ी ने लिखा PM मोदी को पत्र और कहा कि इंडिया गेट का नाम बदलकर होना चाहिये “भारत माता द्वार”
Acer Aspire 3 Intel Celeron N4500
एसर का Aspire 3 भी 25,000 रुपये के बजट में एक अच्छा विकल्प है। इसमें इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ 512GB SSD है। यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है और 15.6 इंच की HD डिस्प्ले प्रदान करता है। इसमें Dual-band Wi-Fi 5 और Bluetooth भी है। इस लैपटॉप की स्क्रीन 180 डिग्री तक ओपन की जा सकती है, जो इसे और भी उपयोगी बनाती है।
HP 250 G9 Intel Celeron 4500u
एचपी का 250 G9 लैपटॉप भी 25,000 रुपये के बजट में अच्छा विकल्प है। इसमें 8GB DDR4 RAM और 256GB SSD स्टोरेज है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की HD डिस्प्ले और 720p HD कैमरा दिया गया है। इसमें Intel N4000 ग्राफिक्स प्रोसेसर है और यह Windows 11 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C, USB Type-A और HDMI पोर्ट दिए गए हैं।