Entertainment news: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना को तो हर कोई जनता है।और हिना खान अब अपनी हिम्मत के लिए भी बहुत माशूह है। जिस तरह हिना इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही वो सच में तारीफ के लायक है।हाल ही में हिना सोनी टीवी के शो इंडिया बेस्ट डांसर Vs सुपर डांसर में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचीं। वहां इस दौरान उनकी हिम्मत और जज्बे ने हर किसी का दिल जीत लिया और हर किसी ने उनकी हिम्मत को सलाम किया।
शो में दिखा इमोशनल मोमेंट
शो में हिना का जबरदस्त स्वागत हुआ। जज गीता कपूर और बाकी सभी ने उनकी ताकत और पॉजिटिव सोच की जमकर तारीफ की। कंटेस्टेंट्स ने भी शानदार परफॉर्मेंस देकर हिना को सलाम किया। शो के दौरान हिना ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की, जिससे सभी इमोशनल हो गए।
जब हिना को पता चला कैंसर के बारे में
जज गीता कपूर ने हिना से पूछा कि जब उन्हें कैंसर होने की खबर मिली, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था। इस पर हिना ने बताया मेरे पार्टनर आए और उन्होंने मुझे बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने 10 मिनट तक कुछ नहीं कहा और फिर कहा कोई बात नहीं, आने दो जो भी आ रहा है।हिना ने यह भी बताया कि रिपोर्ट जानने से कुछ देर पहले उन्होंने फालूदा मंगवाया था। उन्होंने कहा मैंने सोचा कि जो भी होगा,मैं उसका सामना करूंगी।
गाना गाते हुए हिना खान हो गईं इमोशनल
शो के होस्ट ने हिना से अनुरोध किया कि वो लता मंगेशकर का फेमस गाना लग जा गले गाएं। जैसे ही हिना ने लाइन गाई शायद इस जन्म में मुलाकात हो ना हो ,वो खुद को रोक नहीं पाईं और इमोशनल हो गईं। उन्होंने माइक छोड़ते हुए कहा कि वो रोना नहीं चाहतीं।
शो का प्रोमो वायरल
सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें हिना की कहानी और उनका साहस दिखाया गया है। ये एपिसोड शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होगा।
हिना खान बनीं मिसाल
हिना खान की ये कहानी उन लोगों के लिए एक बड़ी सीख है, जो मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। उनकी हिम्मत और भरोसे ने साबित किया कि अगर दिल में जज्बा हो, तो हर चुनौती को हराया जा सकता है।हिना की कहानी सिर्फ एक स्टार की नहीं, बल्कि एक मजबूत इंसान की है, जिसने अपनी जंग को हिम्मत और मुस्कान के साथ लड़ा।