नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे हैं। इस मौके पर पति-पत्नी ने महाराज जी से आर्शीवाद लिया। किंग कोहली और प्रेमानंद जी महाराज के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख चुके हैं। साथ ही कमेंट लिख रहे हैं।
प्रेमांनद जी महाराज से लिया आर्शीवाद
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आस्ट्रेलिया में नहीं चला। आस्ट्रेलिया से भारत आने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके आश्रृम पहुंचे। महाराज जी का पत्नी-पत्नी ने आर्शीवाद लिया। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें कोहली और अनुष्का अपने दोनों बच्चे वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान अनुष्का प्रेमानंद महाराज से बात कर रही हैं।
विराट कोहली ने हिलाया सिंर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, विराट कोहली और अनुष्का जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे और सिर झुकाकर प्रणाम किया। कोहली जैसे ही प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे तो उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज से पूछा, मन प्रसन्न है?। इस पर कोहली ने सिर हिलाकर हां कहा और वह मुस्कुराते नजर आए। अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से कहा कि जब वे पिछली बार यहां आई थीं तो उनसे कुछ सवाल करना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद सभी ने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया था जो वह पूछना चाहती थीं।
अनुष्का शर्मा ने किया प्रश्न
इस मौके पर अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा। इस पर अनुष्का ने कहा, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसकर कहा, हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। भगवान के भरोसा पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो।
दोनों बच्चों के साथ पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर जब मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे तो इस बार उनके दोनों बच्चे भी साथ थे। सभागृह में पहुंचते ही अनुष्का शर्मा के चेहरे पर उमड़ी शांति और कांति दोनों ही देखने लायक थी। इस दौरान वह न सिर्फ भक्तिभाव में डूबी नजर आईं बल्कि अपने छोटे बेटे अकाय का भी खूब ध्यान रखती दिखीं। इस दौरान नन्हा अकाय कभी अपना मां की गोद से नीचे उतर जाता तो कभी फर्श पर लोट लगाने लगता। अकाय को संभालने के लिए एक सहायिका भी थी, लेकिन अनुष्का भी अपने लाड़ले पर पूरी नजर बनाए हुईं थीं।
विराट कोहली का नहीं चला बल्ला
बता दें, विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई थी। कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार परेशान हुए और कुल आठ बार ऐसी गेंदों पर आउट हुए। उन्होंने पांच मैचों में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। कोहली के टेस्ट में भविष्य को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया से बाहर किए जाने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। जबकि पूर्व क्रिकेटर्स भी विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।