GSVSPGI free kidney dialysis: कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (GSVSPGI) में किडनी डायलिसिस सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। यह खबर उन मरीजों और उनके परिवारों के लिए राहतभरी है, जो महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। फिलहाल, यहां डायलिसिस की सुविधा पूरी तरह मुफ्त दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में नाममात्र शुल्क के साथ यह सेवा जारी रहेगी। इसके अलावा, जल्द ही अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. काला ने बताया कि इस पहल से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और उनके इलाज का खर्चा भी काफी कम हो जाएगा।
डायलिसिस का खर्च और GSVSPGI की पहल
किडनी खराब होने की स्थिति में मरीजों के लिए डायलिसिस अनिवार्य हो जाती है। प्राइवेट अस्पतालों में एक बार डायलिसिस कराने का खर्च 2000 से 4000 रुपये तक होता है। सप्ताह में दो से तीन बार डायलिसिस करवाने पर यह खर्चा महीने में 16000 से 32000 रुपये तक पहुंच जाता है। GSVSPGI ने इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सेवा मुफ्त में शुरू की है।
मशीनों की उपलब्धता और भविष्य की योजना
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि फिलहाल चार मशीनें कार्यरत हैं और जल्द ही चार नई मशीनें और जोड़ी जाएंगी। मरीज मात्र 50 रुपये में पर्चा बनवाकर यहां डायलिसिस करवा सकते हैं। आने वाले समय में नाममात्र शुल्क (300-400 रुपये) लिया जाएगा, जिससे एक महीने का खर्च केवल 2400 से 3200 रुपये के बीच रहेगा।
GSVSPGI में जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू होगी। यह योजना मरीजों के लिए बेहद मददगार साबित होगी, खासकर उन परिवारों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस पहल से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ
किडनी से संबंधित बीमारियों के इलाज में डायलिसिस एक बड़ी राहत है। GSVSPGI की यह पहल न केवल मरीजों की जेब पर बोझ कम करेगी बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज भी मुहैया कराएगी। डॉक्टर काला ने इसे जनहित में बड़ा कदम बताया है, जिससे कई लोगों को नया जीवन मिल सकेगा।
इस पहल से कानपुर के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।