Imran Khan’s Birthday-बॉलीवुड एक्टर इमरान खान, जिन्हें उनकी हिट फिल्मों ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के लिए जाना जाता है, लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आज 13 जनवरी 2025 को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं।
चाइल्ड आर्टिस्ट से स्टार बनने का सफर
13 जनवरी 1983 को अमेरिका में जन्मे इमरान खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। वह पहली बार अपने मामा आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक में नजर आए। इसके बाद वह ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी दिखाई दिए। लेकिन उनकी असली पहचान बनी फिल्म जाने तू या जाने ना से, जिसमें उन्होंने जेनेलिया देशमुख के साथ काम किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और इमरान रातोंरात स्टार बन गए।
जूही चावला को 6 साल की उम्र में किया प्रपोज
इमरान खान का नाम उनकी फिल्मों के साथ ही उनकी मासूमियत भरी हरकतों के लिए भी जाना जाता है। 90 के दशक की एक्ट्रेस जूही चावला ने इस बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इमरान की बचपन की तस्वीर के साथ लिखा, 6 साल की उम्र में इमरान ने मुझे प्रपोज किया था। उसमें हीरे की पहचान तब से थी! मेरे सबसे कम उम्र के प्रेमी को जन्मदिन की बधाई। इस किस्से ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी और इमरान की मासूमियत को सबके सामने रखा।
आखिरी फिल्म और निर्देशन की कोशिश
इमरान ने कई हिट फिल्में दीं, जैसे ‘लक’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘डेल्ही बेली’, और ‘एक मैं और एक तू’। लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ (2015) थी, जिसमें वह कंगना रनौत के साथ दिखे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर निर्देशन में हाथ आजमाया। साल 2018 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स’ डायरेक्ट की, लेकिन यह ज्यादा सफल नहीं रही।
कमबैक का इंतजार
इमरान भले ही लंबे समय से बड़े परदे से गायब हैं, लेकिन उनके फैंस अभी भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनके कमबैक की अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया। उनके फैंस उनकी मासूमियत और चुलबुले किरदारों को अब भी याद करते हैं। उम्मीद है कि इमरान जल्द ही वापसी करेंगे और अपने फैंस को खुश करेंगे।