Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इतनी बड़ी घटना आखिर कैसे हुई। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी कि देर रात एक अनजान आदमी सैफ अली खान के घर में घुस आया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब सैफ ने स्थिति संभालने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
मुंबई पुलिस के डीसीपी ने बताया कि इस घटना के दौरान सैफ अली खान और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई, जिसमें अभिनेता घायल हो गए। फिलहाल सैफ का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। लीलावती अस्पताल ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी जारी है। हमले के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उनकी गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर गहरा घाव है और बाएं हाथ पर कट के निशान हैं। साथ ही, उनकी पीठ में कोई नुकीली वस्तु घुस गई है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
यह भी पढ़ें : ‘इसका परिणाम भुगतना होगा’ , हर्षा रिछारिया के रथ पर बैठने से भड़के संत
सैफ की टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कहीं चोट रीढ़ की हड्डी को प्रभावित न कर रही हो। उन्हें रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनकी सर्जरी फिलहाल जारी है। प्रशंसकों और मीडिया से अनुरोध किया गया है कि वे धैर्य बनाए रखें और स्थिति को समझें। यह मामला पुलिस के अधीन है, और सभी को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी।