Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका सफल ऑपरेशन किया है और फिलहाल वह ICU में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। गुरुवार सुबह बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी की नीयत से घुसे एक अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गए। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव आए हैं जिनमें से दो गंभीर हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी चोट लगी है। यह घटना सुबह करीब 2:30 बजे की है जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) अपनी फैमिली के साथ घर पर सो रहे थे। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की और अब वह स्थिति में सुधार कर रहे हैं।
सैफ अली खान का चल रहा है इलाज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान को हमले के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया। सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़े: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती, हुआ बड़ा खुलासा
शरीर पर हुए थे कुल 6 वार
रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसा। इस दौरान उसकी घर की नौकरानी से कहासुनी हो गई। शोर सुनकर जब सैफ जागे और मामले को शांत करने की कोशिश की तो उनकी उस व्यक्ति से हाथापाई हो गई। इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया।