Muslim Man : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक 34 वर्षीय मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका से विवाह करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। युवक ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया और मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे को पसंद करता था।
कोतवाली थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, तीन दिन पहले युवती ने सद्दाम और उसके परिवार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भपात का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच शुरू होने के बाद रविवार रात युवक और युवती ने मंदिर में विवाह कर अपनी मर्जी से साथ रहने का निर्णय लिया।
पुलिस के अनुसार, नगर बाजार क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम हुसैन और उसी गांव की 30 वर्षीय युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। अलग-अलग धर्म के होने के कारण उनकी शादी संभव नहीं हो पा रही थी। युवती ने शादी के लिए कई बार दबाव बनाया, लेकिन सद्दाम का परिवार इसके लिए तैयार नहीं था। इस असमंजस के चलते युवती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें : नागा साधु और अघोरी के भोजन में क्या है अंतर, जानें रहस्यमयी अंतर और किसकी जीवनशैली है सबसे हटकर
एसपी के आदेश पर पुलिस ने सद्दाम और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद युवक ने हिंदू धर्म अपनाते हुए मंदिर में शादी रचाई। शादी के दौरान दोनों ने सात फेरे लेकर एक साथ जीवन बिताने का वादा किया। दोनों ने पुलिस को स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने अपनी स्वेच्छा से लिया है।