Celebrity MasterChef: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, लेकिन दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार शो आ रहा है। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ 27 जनवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर शुरू होने वाला है। इस शो में मशहूर सेलेब्रिटीज अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे। शो के प्रोमो पहले ही काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक प्रोमो सामने आया जिसमें शो के जज रणवीर बरार, प्रतियोगी अर्चना गौतम पर भड़कते नजर आए।
अर्चना की बड़ी गलती
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि सभी प्रतियोगियों को अंडे से जुड़ी एक खास डिश बनाने का टास्क दिया गया। हर किसी को टाइम लिमिट के अंदर अपने सारे कुकिंग सामान लाने थे। इसी दौरान अर्चना गौतम टमाटर लाना भूल गईं। जब जज रणवीर उनकी टेबल पर पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि वह टमाटर लाना भूल गईं।
रणवीर क्यों हुए नाराज
अर्चना ने रणवीर से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा, ‘मेरी सलाह आपको जजमेंट के समय मिलेगी।’ जब डिश टेस्ट करने की बारी आई, तो अर्चना की डिश में बड़ी गलती निकल आई। उनके खाने में लकड़ी की एक नुकीली डंडी निकली।
ये देखकर रणवीर बरार काफी नाराज हो गए। उन्होंने अर्चना को डांटते हुए कहा, ‘अगर रेस्टोरेंट में किसी कस्टमर के साथ ऐसा होता, तो उनकी जान भी जा सकती थी।’ इस बात को सुनकर अर्चना के साथ सभी प्रतियोगी हैरान रह गए। रणवीर ने कहा कि किचन में ऐसी लापरवाहियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
शो के जज और समय
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ 27 जनवरी से रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे अपनी कुकिंग का जलवा दिखाएंगे। शो को जज करने के लिए रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना होंगे। ये तीनों अपनी कुकिंग स्किल्स और अनुभव से प्रतियोगियों को गाइड करेंगे।
शो की खासियत
शो की सबसे खास बात ये है कि इसमें सिर्फ कुकिंग नहीं, बल्कि मनोरंजन और ड्रामा भी भरपूर होगा। सेलेब्रिटी प्रतियोगी किचन में खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। ये शो कुकिंग का असली मजा देगा, जहां गलती की कोई जगह नहीं होगी।
शो में रणवीर, फराह और विकास जज होंगे। ये कुकिंग और मनोरंजन का तड़का देगा।