Pranav Singh Champion: उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है, जहां खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने हथियारबंद समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के कार्यालय पहुंच गए। प्रणव चैंपियन अपने हथियारबंद समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान मारपीट और 50 राउंड फायरिंग की भी जानकारी सामने आई है।
रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और समर्थकों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
‘कार्यालय पर 200 राउंड फायरिंग’
इस मामले में News1इंडिया से बात करते हुए खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि, पुर्व विधायक ने उनकी मां को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल कर अवैध अथियार के साथ 200 राउंड फायरिंग की इस दौरान विधायक के कई कार्यकर्ता के घायल होने की भी बात कही है। इसके साथ ही उमेश शर्मा ने पुर्व विधायक और बीजेपी पर भी कई आरोप लगाया है। उमेश शर्मा ने आगे कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई का जताया भरोसा।
ये भी पढ़े: इस पेड पर 1 साथ 52 क्रांतिकारियों को दी गई थी फांसी, 166 साल से जिंदा है ‘इमली’ और बहा रही आंसू
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा पैलेस के बाहर पहुंच गए और इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसी का बदला लेने के लिए आज प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर हंगामा किया। प्रणव चैंपियन अपने हथियारबंद समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। प्रणव चैंपियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामे और फायरिंग में एक विधायक समर्थक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े: 26 जनवरी 2025 का राशिफल: जानें किसकी खुलेगी किस्मत, किसके लिए रहेगा दिन शानदार, पढ़ें अपना राशिफल