Utter Pradesh: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शिक्षकों ने महाकुंभ स्नान के लिए सीएम योगी से अवकाश मांगा है. शिक्षकों का कहना है कि वह जल्द ही इस संबंध में लिखित मांगपत्र सीएम योगी को भेजेंगे. उनका कहना है कि महाकुंभ स्नान के दौरान तीन दिन की लगातार छुट्टी स्कूलों में नहीं पड़ रही है. इस वजह से वह महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पा रहे हैं. वह भी महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं. योगी सरकार शिक्षकों को दो या फिर तीन दिन का अवकाश दे.
मौनी अमावस्या पर भी नहीं मिली छुट्टी
सभी शिक्षक संगठनों के अनुसार मौनी अमावस्या पर सरकार की ओर से कोई भी अवकाश नहीं मिला था और 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में कोई भी दो या फिर तीन दिन तक लगातार अवकाश नहीं है. इस वजह से वह महाकुंभ स्नान करने नहीं जा पाएंगे. उनका तर्क है महाकुंभ आने-जाने और स्नान में करीब दो से तीन दिन का समय लगेगा. इतना बड़ा धार्मिक पर्व होने के बावजूद उनके पास छुट्टी नहीं है. शिक्षकों ने इसे लेकर योगी सरकार से कोई फैसला करने की मांग की है.
शिक्षक संगठन की माँग
फर्रुखाबाद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पाठक ने बताया कि इस संबंध में न केवल डीएम से मांग की जाएगी बल्कि सरकार को भी मांग पत्र भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि परिषदीय शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने के लिए 2 दिन का विशेष अवकाश दिया जाए. अभी कुंभ करीब एक महीने और चलेगा. इस दौरान कभी भी यह अवकाश दिया जाए ताकि शिक्षक भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए योगी सरकार कोई निर्णय ले.
फर्रुखाबाद यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने की अपील
जिला अध्यक्ष पीयूष कटियार ने बताया कि इस संबंध में सीएम योगी को जल्द ही पत्र भेजा जाएगा. मांग की जाएगी कि महाकुंभ समापन से पहले शिक्षकों को कम से कम तीन दिन का अवकाश योगी सरकार दें ताकि वे भी महाकुंभ में स्नान कर सकें. इस संबंध में सरकार शिक्षकों की मांग पर कोई फैसला ले. उन्होंने मांग की कि महाकुंभ के समापन से पूर्व किसी भी तीन दिन की छुट्टी में सरकार शिक्षकों को महाकुंभ में स्नान करने का मौका दे.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान का कहना है कि शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों को भी अवकाश मिलना चाहिए ताकि वे महाकुंभ में स्नान कर सकें. जिले में 1576 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें करीब 6000 शिक्षक और कर्मचारी हैं. इस संबंध में सरकार को जल्द ही मांगपत्र भेजा जाएगा.