Haryana Police Attacked: हरियाणा पुलिस की टीम पर राजस्थान के डीडवाना जिले में एक बड़ी घटना घटी। पुलिस टीम एक अपराधी को गिरफ्तार कर हरियाणा ले जा रही थी, जब कुचामन सिटी में बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी के 8-10 साथियों ने पुलिस वाहन को घेरकर उसे छुड़ा लिया। इसके बाद बदमाश हरियाणा पुलिस के वाहन चालक को भी अपने साथ ले गए। हमले में हरियाणा पुलिस टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और एक आरोपी को हिरासत में लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
कुचामन सिटी में पुलिस वाहन पर हमला
घटना डीडवाना जिले के कुचामन सिटी की है। Haryana Police की टीम ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध यूएसडी बदलने के आरोपी को पकड़ने आई थी। टीम ने कुचामन के राणासर से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब टीम वापस लौट रही थी, तभी पकड़े गए आरोपी के 8-10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से पुलिस की बोलेरो का पीछा किया। काला भाटा की ढाणी के पास बदमाशों ने पुलिस वाहन को बार-बार टक्कर मारी, जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की
हमले के दौरान बदमाशों ने Haryana Police कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने अपने साथी अपराधी को छुड़ाकर ले जाने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं, बदमाश हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए। पुलिसकर्मियों ने भागकर एक होटल में शरण ली और वहां से स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कुचामन पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की। एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई और थानाधिकारी सतपाल चौधरी के नेतृत्व में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान बदमाश पुलिस ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले की जांच जारी
घायल Haryana Police कर्मियों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीईओ अरविंद बिश्नोई ने बताया कि संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। घटना ने राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच आपसी समन्वय को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।