Pushpa 2 OTT : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी। यह फिल्म न केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी धाक जमा रही है। तभी से रिलीज के 53 दिन बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और लगातार रिकॉर्ड बना रही है। लगभग दो महीने बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है। जो दर्शक ‘पुष्पा 2: द रूल’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक खुशखबरी है। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर कब होगी रिलीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 से 31 जनवरी 2025 के बीच रिलीज होने की संभावना है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के पोस्ट-थिएट्रिकल डिजिटल राइट्स भारी कीमत पर खरीदे हैं। मेकर्स ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म थिएटर्स में 56 दिनों की विंडो पूरी करने के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अब, जब यह विंडो पूरी हो चुकी है, फिल्म की ओटीटी रिलीज की संभावना और भी मजबूत हो गई है।
नेटफ्लिक्स ‘पुष्पा 2’ का एक्सक्लूसिव एक्सटेंडेड कट रिलीज करने की योजना बना रहा है। इस खास वर्जन में 20 मिनट की अनदेखी फुटेज शामिल होगी, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस खबर से ‘पुष्पा 2’ का इंतजार कर रहे दर्शक बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : ब्रेजा और नेक्सॉन को टक्कर देने आई नई कार, शानदार परफॉर्मेंस और कंफर्ट का बेहतरीन मिक्सर
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पुष्पा 2’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के 53 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1232.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 1800 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। यह फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ ही करोड़ दूर है। फिलहाल, ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।