Sambhal Violence : संभल हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सोहेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय से पकड़ा गया है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक इस मामले में 73 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
क्या है पूरा मामला?
संभल में जामा मस्जिद परिसर को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब हरिहर मंदिर से जुड़े दावे के आधार पर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट के आदेश पर 19 और 24 नवंबर 2024 को मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया।
24 नवंबर को सर्वे के दौरान हालात बेकाबू हो गए। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। झड़प में करीब 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें : चार दोस्तों दर्दनाक हादसा, बर्थडे सेलिब्रेशन से मौत तक का सफर
सियासत गरमाई
इस घटना के बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर बयानबाजी शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अराजक तत्वों ने पहले से ही इस हिंसा की योजना बना रखी थी।