Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आस्था की लहर उमड़ रही है। संगम में पवित्र स्नान करने वालों की भीड़ लगातार 17 दिनों से बनी हुई है। अब तक सबसे ज्यादा स्नान मकर संक्रांति के दिन दर्ज किया गया था, और कुल मिलाकर 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। हालांकि, यह आंकड़ा कल टूटने की संभावना है, क्योंकि मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दिन 10 करोड़ से अधिक लोगों के संगम पहुंचने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि कल मौनी अमावस्या के महास्नान का शेड्यूल कैसा रहेगा।
जानें 29 जनवरी का पूरा शेड्यूल
सुबह 5 बजे से स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू होगा.
– पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे.
– साथ में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा.
– सुबह 5:50 बजे निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा स्नान करेगा.
– सुबह 6:45 बजे जूना अखाड़े का स्नान समय निर्धारित.
आवाहन अखाड़ा, पंच अग्नि अखाड़ा साथ में स्नान करेगा.
– सुबह 9:25 बजे बैरागी अखाड़े के संत स्नान करेंगे.
– 10:05 बजे दिगंबर अनी अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे.
– 11:05 बजे निर्मोही अखाड़े के साधु-संत स्नान करेंगे.
– आखिरी में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे.
12 बजे पंचायती अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान करेंगे.
– 1:05 बजे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का समय तय.
– पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 2:25 बजे स्नान करेगा.