नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से पहचाने जानें वाली राखी सावंत एकबार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी लव स्टोरी के किस्से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड क्वीन दो बार प्यार में दोखा खाने के बाद अब तीसरी दफा अपना दिल एक पाकिस्तानी को दिया है। जल्द ही राखी सावंत अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी करने जा रही हैं। खुद राखी सावंत ने एक न्यूज वेबसाइड को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने शौहर के बारे में जानकारी दी है।
अपने पाकिस्तानी प्रेमी के साथ नजर आई
बॉलीवुड के अभिनेत्री राखी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सावंत रितेश सिंह और आदिल खान दुर्रानी के बाद अब वह तीसरी शादी करने जा रही है। राखी सावंत का होने वाला पति पाकिस्तानी है, जो पुलिस में जॉब करने के साथ ही एक्टर भी है। कुछ दिन पहले राखी सावंत पाकिस्तान गई थीं, जहां उन्होंने एक इवेंट में हिस्सा लिया था। पाकिस्तान से राखी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुई थीं। जिसमें वह अपने पाकिस्तानी प्रेमी के साथ नजर आई थीं। राखी सावंत के होने वाले पति का नाम डोडी खान है।
मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद
राखी सावंत ने दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के लिए मुझे बहुत से प्रपोजल मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे किस तरह से परेशान किया गया था। मैं निश्चित रूप से एक प्रपोजल को चुनूंगी। राखी सावंत ने अपनी शादी के प्लान के बारे में कहा, भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं और वहां मेरे बहुत से फैंस हैं। इस्लामिक रीति-रिवाज के साथ शादी पाकिस्तान में होगी। रिसेप्शन भारत में होगा और हम हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या फिर नीदरलैंड जाएंगे।
राखी सावंत तीसरी शादी करने जा रही
राखी सावंत ने शादी को लेकर कहा कि फरवरी में हम दोनों एक हो जाएंगे। शादी के बाद वह अपने पति डोडी के साथ दुबई में सेटल हो जाएंगी। राखी सावंत ने ये भी कहा कि, डोडी मेरा प्यार है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वह पाकिस्तान से है। मैं भारत से हूं, इसलिए हम लव मैरिज करेंगे। राखी सावंत ने कहा कि इस तरह की शादी दो देशों के बीच में शांति और समझ प्रमोट करती है। बता दें, रितेश राज सिंह से शादी टूटने के बाद उन्होंने आदिल खान को हमसफर बनाया था। लेकिन दोनों ही शादी एक-एक साल में ही टूट गई। अब पाकिस्तान के डोडी से राखी सावंत तीसरी शादी करने जा रही हैं।
कौन हैं डोडी खान
डोडी खान पाकिस्तान के एक लोकप्रिय अभिनेता और मॉडल हैं। उन्हें ’दुर्ज’, ’घबराना नहीं है’, ’अखाड़ा’, ’चौधरी’ सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। डोडी खान के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 23 हजार फॉलोअर्स हैं। वह कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को अपना आदर्श मानते हैं। डोडी खान को बॉडी बिल्डिंग का भी शौक है और अपना काफी वक्त जिम में ही बिताते हैं। एक्टर अपनी जिम ट्रेनिंग के वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। डोडी खान के बारे में बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान पुलिस में नौकरी की है। नौकरी के दौरान उन्हें एक्टिंग का शौख आया और फिर डाडी खान पर्दे की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए।
इंस्टाग्राम का सहारा लिया
डोडी खान ने राखी को प्रपोज करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। हाल ही में इंस्टाग्राम पर डोडी खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है और राखी सावंत उमराह पूरा करने की बधाई दी। इस वीडियो में डोडी ने आगे कहा, ’क्या मुझे शादी की बारात भारत या दुबई में लानी चाहिए? लव यू। राखी ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हंसने वाला इमोजी पोस्ट कर दिया है। इसके अलाना उन्होंने अपनी और डोडी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ’मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार, मुझे अपने जीवन के लिए सही साथी मिल गया है।