Jalaun Murder Case: जालौन जिले में बीए में पढ़ने वाली खुशी नाम की लड़की की लाश सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला एट कोतवाली क्षेत्र के पास ग्राम अमीटा जाने वाले लिंक रोड का है, जहां कुछ गांव वालों ने सुबह सड़क के किनारे लाश देखा जिसके बाद पूरे इलाके में मातम सा छाया है।
खुशी का अचानक गायब होना
खुशी जो बीए के पहले साल में पढ़ती थी। पिछले दो साल से अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह पेपर देने के लिए ग्राम नसीरपुर गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। घरवालों ने जब उसे ढूंढा, तो वह कहीं नजर नहीं आई। फिर परिवार ने पुलिस को जानकारी दिया।
गुरुवार सुबह मिला शव
रातभर की तलाश के बाद गुरुवार सुबह अमीटा के कुछ ग्रामीणों को सड़क किनारे झाड़ियों में लड़की का शव पड़ा मिला। शव की पहचान खुशी के रूप में हुई, जो बुधवार शाम से लापता थी। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोटों के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
परिजनों ने जताई हत्या और रेप का शक बताया
परिजनों का कहना है कि छात्रा ने शाम को अपनी सहेली के फोन से यह कॉल किया था कि वह समोसे लेकर घर आ रही है, लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई। परिवारवालों ने इस घटना को लेकर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। वहीं कुछ गांव वालों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देर से दी गई थी, और अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती, तो शायद खुशी आज जिंदा होती।अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।