PM Narendra Modi’s public meeting in RK Puram Delhi नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम चरण पर प्रवेश कर चुका है। वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी को घेरा तो कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए। बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की तो अरविंद केजरीवाल की विदाई की गारंटी पर मुहर लगाई। संबोधन के वक्त उनकी नजर सभा में आई एक लड़की पर पड़ी। इस दौरान पीएम मोदी ने एसपीजी को आदेश दिया। उन्होंने कहा, एसपीजी के लोग उस बेटी से तस्वीर ले लीजिए। बेटी आप अपना नाम व पता उस पर लिख दें। मैं आपको पत्र लिखूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी आपको धन्यवाद। आपने मेरी स्वर्गवासी मां की तस्वीर भी बनाई।
अपना नाम और पता जरूर लिख दे
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को आरके पुरम में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली वाले आप-दा वालों को सत्ता से बेदखल करने के साथ ही बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं। दिल्ली में अब डबज इंजन की सरकार बनेगी और डबल स्पीड से विकास कार्य होंगे। संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की नजर एक लड़की पर पड़ी। पीएम मोदी ने संबोधन को रोकते हुए कहा कि, एसपीजी वाले देखे उस लड़की के पास तस्वीर है। उसे आप ले लें। प्रधानमंत्री ने बच्ची को संबोधित करते हुए कहा कि वो उस चित्र पर अपना नाम और पता जरूर लिख दे। पीएम मोदी ने बच्ची से वादा किया कि वो उसको जरूर पत्र लिखेंगे। इसके बाद एसपीजी ने इस बच्ची से चित्र ले लिया।
APP सरकार पर जमकर निशाना साधा
दरअसल, बच्ची जनसभा में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर आई थी। जिस पर अचानक प्रधानमंत्री की नजर पड़ी। इस दौरान उन्होंने अचानक अपने भाषण को बीच में रोककर एसपीजी से कहा कि वो बच्ची से तस्वीर ले लें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। आप सभी को बसंत पंचमी का बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्लीवासियों पर, देशवासियों पर बना रहे। हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं। उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं।
पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे
पीएम मोदी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं’३’आप-दा’ के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग ‘आप-दा’ से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है कि ये बजट, भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपए बचेंगे।