Amrit Snan Mahakumbh 2025 Vasant Panchami : तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का शंखनाद 13 जनवरी को हो गया था। करीब 35 करोड़ भक्त संगम में स्नान कर चुके हैं। मौनी अमवास्या पर हुई भगदड़ के बाद यूपी सरकार सर्तक है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने वसंत पंचमी पर्व पर होने वाले अमृत स्नान से पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश संगमनगरी पर उतार दिया था। साथ ही 100 नए आईपीएस अफसरों की तैनाती भी मेलाक्षेत्र में की गई है। 60 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीं 2750 सीसीटीवी के अलावा हेलीकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी की जा रही है। फिलहाल बसंत पंचमी पर्व पर दोपहर के तीन बजे तक 2 करोड़ भक्तों ने संगम में स्नान कर लिया है।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
वसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर प्रयागराज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था लागू की हुई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश प्रयागराज पहुंचे और सीपी तरुण गाबा के साथ मेला क्षेत्र और अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी लॉ एंड आर्डर ने घोड़े पर सवार होकर चप्पे-चप्पे की निगरानी की। जिसका असर भी बसंत पंचमी पर्व पर दिखा। ऑन-बान और शान के साथ भक्तों ने संगम में स्नान किया। फिलहाल स्नान का सिलसिला जारी है और करीब 2 करोड़ श्रद्धालू त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
बसंत पंचमी के अमृत स्नान से ठीक पहले एडीजी अमिताभ यश और सीपी तरुण गाबा ने रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित आईसीसीसी से सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख चौराहों और प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के आवागमन, यातायात और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि इन स्थानों पर कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 100 नए आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है। द्रोन-हेलीकाप्टर के जरिए मेलाक्षेत्र की निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के
एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारियां की हैं। साथ ही, यातायात की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेड्स और पार्किंग व्यवस्था बनाई है ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से अपनी गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। वहीं कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। फिलहाल शाम तीन बजे तक करीब 3 करोड़ से अधिक वक्त संगम में स्नान कर चुके हैं। अभी भी करोड़ों लोग संगम तट पर बने 41 से अधिक घाटों पर मौजूद हैं और त्रिवेणी में बारी-बारी से डुबकी लगा रहे हैं।
संख्या 35 करोड़ के करीब पहुंच गई
अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई। रविवार 2 फरवरी को करीब 1.20 करोड़ ने स्नान किया था । सोमवार को सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की कुल संख्या 35 करोड़ के पार हो गई। अभी महाकुंभ के 23 दिन शेष हैं, और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ के ऊपर जा सकती है।
ये हस्थियां लगा चुकी हैं संगम में डुबकी
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, अभिनेत्री से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, खली और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी संगम में स्नान कर चुके हैं।